Bharat tv live

IPL 2021 : संजू सैमसन की एक दिन की बादशाहत खत्म, गब्बर की नंबर-1 की कुर्सी पर वापसी Orange Cap

 | 
IPL 2021 : संजू सैमसन की एक दिन की बादशाहत खत्म, गब्बर की नंबर-1 की कुर्सी पर वापसी Orange Cap  

आईपीएल- 2021 में मंगलवार का दिन डबल हैडर का दिन है. दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्ससे था. इस मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की. आईपीएल का लीग चरण धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और इसी के साथ अंतिम-4 में पहुंचने की रेस ही रोचक होती जा रही है. जंग सिर्फ टीमों के बीच नहीं है बल्कि बल्लेबाजों के बीच भी है. आईपीएल में पहले सीजन से ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है. लीग के बीच में भी इस कैप के हकदार बदलते रहते हैं. संजू सैमसन ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेल लंबी छलांग लगाई थी और पांचवें स्थान से सीधे पहले स्थान पर कब्जा कर दिया था. दिल्ली और कोलकाता के मैच के इस कैप के टॉप-5 में बदलाव हुआ है. शिखर धवन एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं. इस मैच से पहले सैमसन और धवन के बीच तीन रनों का अंतर था.

पिछले सीजन यह कैप पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पास थी. उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे. इस साल भी रेस में बने हुए हैं. उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसी, दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ, चेन्नई के ही ऋतुराज गायकवाड़ भी इस रेस में बने हुए हैं. लीग के अंत में ये कैप किसके हिस्से आएगी ये देखने वाली बात होगी, लेकिन अभी ये रेस काफी रोचक है. हर दिन ऑरेंज कैप में टॉप-5 में बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

धवन ने सैमसन को पहले स्थान से अपदस्थ कर दिया है. लेकिन बाकी और कोई बदलाव इसमें नहीं देखा गया. राहुल, डु प्लेसी और गायकवाड़ अपने-अपने स्थानों पर बने हुए हैं.

शिखर धवन (DC) - 11 मैच, 454 रन
संजू सैमसन (RR) - 10 मैच,. 433 रन
केएल राहुल (PBKS) - 9 मैच, 401 रन
फाफ डु प्लेसी (CSK) -10 मैच, 394 रन
ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) - 10 मैच, 362 रन