Bharat tv live

IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, दिग्गज खिलाडी को पीछे छोड़ा

 | 
IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, दिग्गज खिलाडी को पीछे छोड़ा

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ का आगाज सीएसके की जीत से हुआ। एमएस धोनी  की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) को 22 रनों से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। वहीं सीएसके की इस जीत में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का अहम रोल रहा है। अगर उन्हें सीएसके की जीत का हीरो समझा जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 80 रनों की नाबाद पारी उस समय खेली जब चेन्नई की टीम की नैय्या मझधार में थी। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच'  चुना गया। साथ ही ऋतुराज की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण उन्होंने एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है

वहीं वह पिछले 2 आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने के मामले में आरसीबी के भरोसेमंद खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2020 से लेकर अबतक पांच मैन ऑफ द मैच से नवाजे जा चुके हैं। वहीं डिविलियर्स भी पिछले साल से अबतक पांच बार मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। इस मामले में संयुक्त रूप से केएल राहुल और शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं।

लेकिन सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के मामले में एमएस धोनी के ओपनर का टॉप पर पहुंचना भी इसलिए अहम है क्योंकि ऋतुराज ने ये उपलब्धि महज 14 मुकाबलों में अपने नाम की है। जबकि डिविलियर्स ने पिछले साल से अबतक 22 मुकाबले खेले हैं। इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन के भीतर शुरुआती 3 विकेट खोने के बाद भी कोई टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है।