लगातार 3 शतक जड़कर जो रूट ने तोड़ डाले यह बड़े रिकॉर्ड
नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 423 रन बना लिए। साथ इंग्लैंड के पास भारत के 78 रन के जवाब में 345 रनों की बढ़त हो गई है। ऐसे में भारत की स्थिति कमजोर दिखाई दे रही है।
दोनों ही टीमों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण साबित होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारतीय टीम के लिए मुसीबत बने हुए हैं। उन्होंने तीसरे मैच की पहली पारी में शतक जड़ भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
इस सीरीज में उनका ये तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने ट्रेंट ब्रिज और लॉर्ड्स टेस्ट में भी शतक बनाया था। जो रूट अब तक 23 शतक लगा चुके हैं।
जो रूट क्रिकेट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में लगातार तीन टेस्ट शतक ठोकने का कारनामा दो बार कर दिखाया है। इसी साल रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाए थे और इसके बा- रूटद चेन्नई में उन्होंने भारत के खिलाफ भी शतक लगाकर हैट्रिक पूरी की थी। रूट का भारत के खिलाफ ये 8वां शतक जड़ा है। वह स्टीव स्मिथ, विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक लगा दिए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के लिए एवर्टन वीक्स, क्लाइव लॉयड, शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक ठोके थे।
ने शतक लगाते ही इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। कुक ने 2015 में 1364 रन बनाए थे, वहीं रूट के नाम 1398 रन हो गए हैं।
- जो रूट एक कैलेंडर वर्ष में तीन बार टेस्ट में 1,350 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।