मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड स्पिनर ने खराब की टीम इंडिया की हालत, झटके 4 विकेट

मुंबई. ऐजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करके टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया है. मुंबई में जन्मे बाएं हाथ स्पिनर ऐजाज ने अब तक गिरे सभी 4 विकेट लिए हैं.
वे पहली बार वानखेड़े में टेस्ट खेल रहे हैं. उनका प्रदर्शन एशियाई टीमों के खिलाफ शानदार रहा है. वे श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. यह मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज जीतेगी.
33 साल के ऐजाज पटेल का यह 11वां टेस्ट है. वे अब तक 30 की औसत से 33 विकेट ले चुके हैं. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद ऐजाज ने 80 रन के स्काेर पर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की मैच में वापसी कराई. गिल 44 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल की गेंद पर आउट हुए.
एक ही ओवर में पुजारा और कोहली को किया आउट
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली दोनों बिना खाता खोले. दोनों को ऐजाज ने एक ही ओवर में आउट किया. पुजारा बोल्ड हुए जबकि जबकि कोहली एलबीडब्ल्यू. लेकिन कोहली के आउट होने पर थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी थी. लेकिन उन्हें आउट दिया गया. इसके बाद ऐजाज ने पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को भी जल्द पवेलियन भेज दिया. वे 18 रन बनाकर आउट हुए. पहले टेस्ट में ऐजाज को सिर्फ 3 विकेट मिल थे.
फर्स्ट क्लास करियर में शानदार प्रदर्शन के कारण ऐजाज पटेल को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली है. वे इस मैच से पहले 68 मुकाबलों में 33 की औसत से 251 विकेट ले चुके हैं. 18 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. 48 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. ऐसे में उनके पास पहली बार 7 विकेट लेने का भी मौका है. वे ओवरऑल टी20 के 62 मैच में 71 विकेट झटक चुके हैं.