Bharat tv live

अब टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की बढ़ेगी मुश्किलें,रुतुराज गायकवाड़ ने किया बड़ा कमाल

 | 
अब टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की बढ़ेगी मुश्किलें,रुतुराज गायकवाड़ ने किया बड़ा कमाल

रुतुराज गायकवाड़ (ruturaj gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लगातार दो दिनों में दो शतक लगाकर वनडे टीम के लिए अपना दावा ठोक दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ गुरूवार को 143 गेंदों पर 14 चौकों और पांच गगनचुंबी छक्कों की मदद से 154 रन बनाए।

इस दौरान उन्होंने यश नाहर के साथ 120 रन की सलामी साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। अब दो पारियों में ऋतुराज के 290 रन हो गए हैं।

विदर्भ ने आंध्र को हराया : (Vidarbha Vs Andhra Pradesh) विदर्भ के अर्थव तायड़े ने अपना दूसरा लिस्ट-ए शतक लगाते हुए आंध्र के खिलाफ 123 गेंदों पर 164 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके इस शतक की मदद से विदर्भ ने आंध्र को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया। अथर्व ने इस पारी में 15 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। सिद्धार्थ और साई किशोर की गेंदबाजी से जीता वहीं तमिलनाडु ने अपने बाएं हाथ के स्पिनरों एम सिद्धार्थ (M Siddhartha) और आर साई किशोर की उम्दा गेंदबाजी की मदद से कर्नाटक को आठ विकेट से हरा दिया। दोनों ने आपस में सात विकेट बांटे और कर्नाटक को 103/3 के स्कोर से 122 पर ही रोक दिया। मनीष पांडे ने 40 रन बनाए, लेकिन उनके विकेट के बाद कर्नाटक के विकेट लगातार गिरते गए। सिद्धार्थ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और नौ ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके।

राजस्थान ने गोवा को हराया : (Rajasthan Vs Goa) राजस्थान ने गोवा के ऊपर 84 रन की बड़ी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप ए के शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमाया। राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर शुभम शर्मा ने 9.3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 47 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। राजस्थान ने इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए थे।

सौराष्ट्र ने हरियाणा को हराया : (Saurashtra Vs Haryana) एक और बाएं हाथ के स्पिनर सौराष्ट्र के धर्मेद्रसिंह जाडेजा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाजी की बदौलत सौराष्ट्र ने हरियाणा को सिर्फ 127 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर पांच विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद सौराष्ट्र ग्रुप सी में पहले स्थान पर है।इस मैच में हरियाणा की ओर से चहल ने 8.1 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने बुधवार को भी हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट झटके थे और वह पांच विकेट के साथ अभी टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज हैं।