PAK vs SCO: पाकिस्तान चाहेगा जोरदार जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत, स्कॉटलैंड से मुकाबला आज

T20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर संडे यानी आज का दूसरा मैच दो ऐसी टीमों के बीच है, जिसमें से एक टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार है तो दूसरी टीम हार-हार कर परेशान है. मतलब उसकी जीत का खाता नहीं खुला है.
आज का दूसरा मुकाबला है पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच. इस मुकाबले के नतीजे का सेमीफाइनल के समीकरण से कोई लेना-देना नहीं है. पाकिस्तान की टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं स्कॉटलैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है. ऐसे में पाकिस्तान की नजर आज इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप स्टेज का अंत धमाकेदार अंदाज में करने पर होगी. वहीं स्कॉटलैंड इस कोशिश में रहेगा कि टूर्नामेंट से कम से कम खाली हाथ घर वापसी ना करें. हालांकि, उसके लिए पाकिस्तान को हराना किसी बड़े उलटफेर से कम नहीं रहेगा.
पाकिस्तान और स्कॉटलैंड आज अपना-अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेंगे. इससे पहले खेले 4 मैचों में पाकिस्तान ने अपने सभी मैच जीते हैं और 8 अंक लेकर ग्रुप 2 के पॉइंट्स टैली में टॉप पर हैं. वहीं स्कॉटलैंड ने खेले अपने चारों मैच गंवाए हैं और वो अंकतालिका में सबसे नीचले पायदान पर है.
T20I में चौथी बार भिड़ेंगे पाकिस्तान और स्कॉटलैंड
T20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान और स्कॉटलैंड आज चौथी बार आमने सामने होंगे. इससे पहले खेले मुकाबलों में हर बार पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया है. पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अब तक खेले तीनों मैच पहले बैटिंग करते हुए जीते हैं. बहुत कम ही लोगों को ये पता होगा कि T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान का पहली बार सामना स्कॉटलैंड से हुआ था. ये मुकाबला साल 2007 में डरबन में खेला गया था. पाकिस्तान ने शोएब मलिक की कप्तानी में वो मैच 51 रन से जीता था. पाकिस्तान का शारजाह में ये चौथा T20 होगा. इससे पहले खेले 3 T20 मैच में पाकिस्तान ने शारजाह में 2 जीते और 1 गंवाए हैं. वहीं स्कॉटलैंड शारजाह में आज अपना 5वां T20 खेलेगी. इससे पिछले खेले चारो मैच उसने गंवाए हैं.
पाकिस्तान आजमा सकता है बेंच स्ट्रेंथ
जहां तक दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात है तो पाकिस्तान के पास अपने खिलाड़ियों को रेस्ट देने का आज अच्छा मौका है. मोहम्मद रिजवान को आराम देकर आज पाकिस्तान सरफराज अहमद को खिला सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान गेंदबाजों को भी आराम देना चाहेगा. वहीं स्कॉटलैंड के लिए एक जीत दर्ज करने का ये आखिरी मौका होगा. इसलिए वो तो अपनी पूरी ताकत के साथ ही उतरेगा.