Bharat tv live

Pak vs WI: पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, T20 सीरीज से बाहर

 | 
Pak vs WI: पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, तीन  खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, T20 सीरीज से बाहर

पाकिस्तान दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज (Pakistan Vs West Indies) की टीम पर कोरोना बम फूटा है। दरअसल टीम के तीन खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव (covid19) आया है। वहीं एक स्टाफ मेंबर भी संक्रमित मिला है।

सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज (Pakistan Vs West Indies T20) का पहला मुकाबला सोमवार (13 दिसंबर) को कराची में खेला जाएगा। पाक दौरे पर विंडीज टीम को टी20 सीरीज के बाद 18 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) (सीडब्ल्यूआई) ने कहा है कि उसके टीम के तीन खिलाड़ी और एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें रोस्टन चेज (Roston Chase), शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) और काइल मायर्स (Kyle Myers) के अलावा सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भी है। बोर्ड ने कहा कि ये खिलाड़ी अब 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। सीडब्ल्यूआई (CWI) ने कहा कि इन सभी चारों ने कोरोना की दोनों खुराक ले रखी है और उनके अंदर बड़ा लक्षण नहीं है। पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे।

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, हमारे पहुचंने पर टेस्टिंग प्रोटोकॉल (Testing Protocol) के बाद पता चला है कि संक्रमण के चार मामले पाए गए हैं। इसकी जानकारी जब मिली, उस वक्त खिलाड़ी और स्टाफ होटल में आइसोलेशन में थे और इसलिए हमारी तैयारी की योजनाओं को लगे झटके के बावजूद हमें यकीन है कि दौरा जारी रहेगा। सभी खिलाड़ी अपने होटल में थे और ऐसे में सीरीज पर कोई खतरा नहीं है। पाकिस्तान पहुंचने से पहले सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए थे और कराची पहुंचने के बाद किए गए दो टेस्ट में भी अन्य सभी नेगेटिव पाए गए हैं।