Bharat tv live

एक हार के साथ Pakistan का खेल हुआ खत्म, विश्व कप में भारत से आगे निकलने का सपना टूटा

 | 
 एक हार के साथ Pakistan का खेल हुआ खत्म, विश्व कप में भारत से आगे निकलने का सपना टूटा

नई दिल्ली : ICC T20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार का सामना करना पड़ा.

लगातार 5 मैच जीतकर विजय रथ पर सवार इस टीम (Pakistan) को टूर्नामेंट की पहली हार मिली और इसी 1 हार के कारण पाकिस्तान (Pakistan) को ICC T20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की. पाकिस्तान (Pakistan) ने 4 विकेट पर 176 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस की धमाकेदार बल्लेबाजी से जीत अपने पाले में कर दी.

पाकिस्तान ने अपने 5 के 5 मैच जीते

भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी

टीम इंडिया से आगे निकलने का मौका चूका

पाकिस्तान ने अपने 5 के 5 मैच जीते

ज्ञात होगा कि पाकिस्तान की टीम ICC T20 विश्व कप में लागतार 5 जीत के बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को मिली इस एक हार के कारण टीम को अपने बरसो पुराने अधूरे सपने के साथ वापस लौटना पड़ेगा. गौरतलब है कि ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने 5 के 5 मैच जीते थे और ऐसा करने वाली इस टूर्नामेंट में वह अकेली टीम थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट की एक मात्र हार ने उसका खेल खत्म कर दिया और पाकिस्तान के फैंस का दिल तोड़ दिया.

 

भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी

आपको याद होगा कि पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रचा था. इससे पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को कभी नहीं हराया था. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर पाकिस्तान ने एक और बड़ा काम किया. फिर अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी टीम ने जीत दर्ज की. लगातार 5 मैच जीतकर टाप पर रहते हुए पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन सेमीफाइनल में अपने जीत का रथ आगे नहीं बढ़ा पाई.

टीम इंडिया से आगे निकलने का मौका चूका

बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप की विनर बनी थी. इसके ठीक बाद 2009 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर टीम ने इस खिताब पर कब्जा जमाया था. पाकिस्तान ने ग्रुप मुकाबलों में जैसा दमदार प्रदर्शन किया उससे दूसरी बार इस खिताब को जीत भारत से आगे निकलने का सपना सज गया था लेकिन अब पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है और साथ ही टीम इंडिया से आगे निकलने का मौका भी चला गया.