Bharat tv live

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले RCB के खिलाड़ी ने लिया संन्यास

 | 
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले RCB के खिलाड़ी ने लिया संन्यास

IPL 2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है. लेकिन, इस मुकाबले से पहले RCB के एक पुराने खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है. संन्यास लेने वाले खिलाड़ी का IPL करियर 16 मैचों का रहा है. ये सभी मैच उसने साल 2009 से 2013 के बीच खेले हैं. विराट कोहली की IPL टीम के जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम अभिमन्यु मिथुन है. 31 साल के मिथुन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और इन्होंने अपने 16 मैचों के IPL करियर में सिर्फ 7 विकेट चटकाए थे.

कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान अचानक ही किया. फर्स्ट क्लास में डेब्यू के 10 महीने बाद ही मिथुन का चयन भारतीय क्रिकेट में हुआ था. उन्होंने साल 2009-10 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था. अभिमन्यु मिथुन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा 5 वनडे में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए. मिथुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 338 विकेट अपने नाम किए. जबकि लिस्ट A और T20 मैचों में 205 विकेट उनके नाम हैं.