IPL 2021 और T20 विश्व कप से बाहर, सैम करेन हुए चोटिल
Oct 6, 2021, 09:49 IST
| 
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करेन चल रहे आईपीएल 2021 आगामी टी20 विश्व कप से पीठ की निचले हिस्से में चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी मंगलवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी। अब सैम की जगह उनके भाई टॉम करेन लेंगे जबकि रीस टॉपले को रिसर्व खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल किया गया है।
ईसीबी ने कहा, स्कैन के रिजल्ट में चोट नजर आई है। अब वह कुछ दिनों में इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे आगे के उपचार के लिए स्कैन करवाएंगे। ईसीबी की मेडिकल टीम उनके चोट की समिक्षा करेगी।
इस बीच, उनके भाई टॉम को रॉयल्स के लिए आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि द हंड्रेड में उन्होंने ओवल इनविंसिबल के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में 10 विकेट लिए थे।