WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC Test Team Rankings) में नंबर वन का ताज बचाने में कामयाब नहीं रहा. दरअसल न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हरा दिया. जिससे उसके टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनना तय हो चुका है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराने के साथ टेस्ट सीरीज पर भी 1-0 से कब्जा कर लिया. पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
आईसीसी की टीम रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिलहाल टीम इंडिया नंबर वन पर बनी हुई है. भारत के 24 मैचों में 121 रेटिंग है, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड की टीम के 18 मैचों में 120 रेटिंग अंक हैं. इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उसके अंक बढ़ जाएंगे और टीम इंडिया को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की टीम बन जाएगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगी टक्कर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टक्कर होगी. टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है, तो इंग्लैंड को रौंदकर न्यूजीलैंड के हौसले सातवें आसमान पर हैं.