Bharat tv live

श्याम स्टील इंडिया बना आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल का ऑफिशियल पार्टनर

 | 
khel

 भारत में टीएमटी बार्स के अग्रणी उत्पादकों और निर्माताओं में से एक, श्याम स्टील इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के आयोजन के आधिकारिक भागीदार के तौर पर उसके साथ जुड़ने की घोषणा की है। उदघाटन चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच 18 से 22 जून तक खेला जाएगा और साउथम्पटन, इंग्लैण्ड में उसका एक रिजर्व डे भी होगा। इस भागीदारी के आधार पर श्याम स्टील का लोगो आउटफील्ड और पेरीमीटर बोर्ड पर होगा। ब्राण्ड का लोगो फ्लैश इंटरव्यूज के बैकड्रॉप और मैच के बाद की प्रस्तुति तथा आईसीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप पर भी डिस्प्ले किया जाएगा।

ब्राण्ड के पास अपने इस्तेमाल और प्रचार के उद्देश्यों के लिये फोटोग्राफ और ऑडियो-विजुअल क्लिप्स का इस्तेमाल करने का अधिकार होगा। श्याम स्टील इंडिया अपने ब्राण्ड के बारे में जागरूकता बढ़ाने, उसकी प्रासंगिकता निर्मित करने और लक्षित दर्शकों के साथ जुड़ने के लिये इस भागीदारी का इस्तेमाल करेगा। आईसीसी के साथ इस साझेदारी से ब्रांड श्याम स्टील को भारत और विदेशों में यह आयोजन देखने वाले करोड़ो दर्शकों से तुरंत जुड़ने में मदद मिलेगी।

आईसीसी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, अनुराग दहिया ने कहा, ''हमें इनॉगरल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये श्याम स्टील को अपने आधिकारिक भागीदार के तौर पर पाकर प्रसन्नता है। हमें इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिये उनके साथ काम करने का इंतजार है।"