Bharat tv live

श्रीलंका के गेंदबाजों ने किया वेस्टइंडीज को पस्त, 164 रनों से जीता मुकाबला

 | 
श्रीलंका के गेंदबाजों ने किया वेस्टइंडीज को पस्त, 164 रनों से जीता मुकाबला

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवां और आखिरी दिन था. दिन के दूसरे सत्र से पहले ही श्रीलंका ने इस मैच में जीत हासिल कर ली है. श्रीलंका ने यह मैच 164 रनों से जीता.

श्रीलंका ने पांचवें दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 328 से की थी. खाते में 21 रन जोड़ने के बाद श्रीलंका ने अपने दूसरी पारी 349 रनों पर घोषित की. तबतक उनकी टीम ने नौ विकेट खोए थे. इसके साथ ही उन्होंने वेस्ट इंडीज को 297 रनों का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने लंच तक 65 रन बनाकर दो विकेट खो दिए. लेकिन लंच के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने विंडीज के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और विंडीज को महज 132 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया.