Bharat tv live

T20 WC 2021: पाकिस्तान ने पढ़ाया क्रिकेट का पाठ! 'झाड़ू शॉट' वाली तकनीक फेल होने पर बोला स्कॉटलैंड का स्टार बल्लेबाज

 | 
T20 WC 2021: पाकिस्तान ने पढ़ाया क्रिकेट का पाठ! 'झाड़ू शॉट' वाली तकनीक फेल होने पर बोला स्कॉटलैंड का स्टार बल्लेबाज

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 में विजय रथ पर सवार है. ये टूर्नामेंट की इकलौती ऐसी टीम है जो बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल तक पहुंची है. इसके पीछे हर मैच में इसकी जीत का एक नया चेहरा तो है ही, साथ में है तगड़ी प्लानिंग.

विरोधी खिलाड़ियों को लेकर की गई वो पढ़ाई जो पाकिस्तान के मैच जीतने के काम आई. इसका एक शानदार नमूना स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तान, स्कॉटलैंड के स्टार बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे (George Munsey) के सबसे पंसदीदा शॉट को रोकने की प्लानिंग करके उतरा था. उसकी ये चाल कामयाब रही. नतीजा ये हुआ कि जिस शॉट पर मुंसे ने इससे पहले 6 टीमों के खिलाफ रन बटोरे थे. पाकिस्तान के खिलाफ उस पर रन बनाने के लाले पड़ गए. मजबूरन विकेट गंवाना पड़ा.

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे के जिस शॉट की यहां बात हो रही है, वो स्वीप शॉट है, जिसे खेलते वक्त बल्लेबाज ऐसा दिखता है जैसे पिच पर झाड़ू लगा रहा हो. बहरहाल, इस शॉट पर रन बनाने का मुंसे का पर्सेन्टेज अगर आप बाकी 6 टीमों के मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ देखेंगे तो समझ जाएंगे कि प्लानिंग किस कदर और कैसे की गई थी.

पाकिस्तान की प्लानिंग में फंसा स्कॉटलैंड का बल्लेबाज

स्कॉटिश बल्लेबाज मुंसे ने स्वीप शॉट से बांग्लादेश के खिलाफ अपने 40 फीसद, पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ 60 फीसद, ओमान के खिलाफ 16 फीसद, अफगानिस्तान के खिलाफ 50 फीसद, न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 फीसद और भारत के खिलाफ 41 फीसद रन बनाए हैं. लेकिन अगर यही पर्सेन्टेज पाकिस्तान के खिलाफ देखेंगे तो घटकर 5 से भी कम का रह जाता है. मुंसे पाकिस्तान के खिलाफ अपने स्वीप शॉट से रन नहीं लूट सके तो इसके पीछे उनकी बेहतर प्लानिंग रही.

मुंसे के स्वीप शॉट को रोकने की पाकिस्तान की चाल

अब सवाल है कि पाकिस्तान ने मुंसे को रोकने के लिए किया क्या? तो उसने ज्यादा कुछ नहीं बल्कि सिर्फ इतना किया कि जब मुंसे खेलने आए तो स्वीप में एक की जगह 4 फील्डर तैनात कर दिए. असर ये हुआ कि मुंसे अपना फेवरेट शॉट नहीं खेल पाए और 31 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए.


अच्छा सबक दिया- मुंसे

मुंसे ने मैच के बाद पाकिस्तान के दिखाए क्रिकेट क्लास की जमकर तारीफ की और ट्वीट करते हुए ये भी स्वीकार किया कि बेशक हम ना जीते, पर बहुत कुछ सीखने को मिला.

T20 वर्ल्ड कप 2021 में जॉर्ज मुंसे स्कॉटलैंड के दूसरे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 8 मैचों में 152 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.