Bharat tv live

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 : पाकिस्तान के लिए बुरी खबर! Rizwan और Malik को आया बुखार, अभ्यास सत्र में भी नहीं लिया हिस्सा

 | 
टी-20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान के लिए बुरी खबर! रिजवान और मलिक को आया बुखार, अभ्यास सत्र में भी नहीं लिया हिस्सा

T20 World Cup 2nd Semis: टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े मैच से ठीक पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के दो बड़े खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक को बुखार है.

 

बुखार के कारण दोनों खिलाड़ियों ने बुधवार शाम अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया. रिजवान और मलिक ने बुधवार सुबह टीम मैनजमेंट से हल्का बुखार होने की बात कही थी. इसके बाद दोनों को अभ्यास सत्र में हिस्सा न लेने के लिए कहा गया. दोनों खिलाड़ियों को टीम से अलग रखा गया था. रिजवान और मलिक का कोरोना टेस्ट भी किया गया, दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

 

पाकिस्तान टीम का खास हिस्सा हैं रिजवान और मलिक
पाकिस्तान टीम ने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने सभी 5 मैच जीते हैं. इन जीतों में ओपनर मोहम्मद रिजवान और ऑलराउंडर शोएब मलिक की खास भूमिका रही है. रिजवान इस वर्ल्ड कप के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वे अपने कप्तान बाबर आजम के साथ हर मैच में टीम को मजबूत शुरुआत दे रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाफ भी उन्होंने दमदार पारी खेली थी.

 

टूर्नामेंट में शोएब का स्ट्राइक रेट 187
शोएब मलिक मध्यक्रम में टीम की जरूरत के हिसाब से रन बनाते रहे हैं. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने निर्णायक पारियां खेलीं. स्कॉटलैंड के खिलाफ शोएब ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया था. उनकी यह फिफ्टी टी-20 में पाकिस्तान की ओर से लगी सबसे तेज फिफ्टी रही. इस वर्ल्ड कप में शोएब का स्ट्राइक रेट 187 का रहा है. ऐसे में दोनों का ठीक होना बेहद जरूरी है. यदि दोनों मैच से बाहर रहते हैं तो पाकिस्तान के लिए ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों में ही गड़बड़ी हो जाएगी.