T20 World Cup 2021: भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी,ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ चोटिल
खेल। रविवार को हुए भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) चोटिल हो गए। दरअसल हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तो उसी समय उनके कंधे में कुछ तकलीफ हुई थी। वहीं पाकिस्तान की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या के बिना ही भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी। उनकी जगह ईशान किश्न ने फील्डिंग की। बीसीसीआई (BCCI) ने जानकारी दी गई कि हार्दिक पांड्या को स्कैन करवाया गया है। बल्लेबाजी करते समय उन्हें कंधे में चोट लगी थी.
बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही हार्दिक पांड्या चोट से वापस आए थे, कि एक बार फिर उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं पहले से उनकी बॉलिंग परेशानी का सबब बनी हुई है, और अब उनकी चोट ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है। इसी कारण भारतीय टीम को शार्दुल ठाकुर को टीम स्क्वॉड में शामिल करना पड़ा था।
वहीं हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण भारत के लिए संकट बढ़ गया है, क्योंकि अभी टी20 वर्ल्डकप का महज एक ही मुकाबला भारत ने खेला है। जबकि सुपर-12 राउंड में ही भारत को 5 और मुकाबले खेलने हैं।