Bharat tv live

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार से बौखलाए कीरोन पोलार्ड ने खिलाड़ियों को दी चेतावनी

 | 
T20 World Cup 2021: इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार से बौखलाए कीरोन पोलार्ड ने खिलाड़ियों को दी चेतावनी

T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप 2021 में मौजूदा विश्व चैंपियंस वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही है. इंग्लैंडके खिलाफ मुकाबले में पिंच हिटरों से सजी वेस्टइंडीज की टीम देखते ही देखते धराशाई हो गई. क्रिस गेल को छोड़ कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. इससे कप्तान कीरोन पोलार्ड ) खासे नाराज हैं.

55 रन पर ढेर हो गई पोलार्ड सेना

स्टार खिलाड़ियों को लेकर मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ और सिर्फ निराशा हाथ लगी. इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज महज 55 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज का टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे छोटा स्कोर है. जबकि टी20 विश्व कप इतिहास में सभी टीमों को मिलाकर तीसरा सबसे छोटा स्कोर साबित हुआ. दुबई में खेले गए विश्व कप के सुपर 12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और ये फैसला सटीक साबित हुआ. इंग्लैंड के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को 14.2 ओवर में सिर्फ 55 रन पर सिमट गई.

आदिल राशिद का ऐतिहासिक प्रदर्शन

आलम ये रहा कि पूरी टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सका. कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली टीम के लिए क्रिस गेल ने सर्वाधिक 13 रन बनाए. इस दौरान इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 2 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि टायमल मिल्स और मोइन अली ने 2-2 विकेट और क्रिस जॉर्डन-क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिए. वहीं, 56 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने ने 8.2 ओवर में 4 विकेट पर 56 रन बना कर टारगेट को हासिल कर लिया. जेसन राय 11 रन, बेयरस्टो 9 रन, मोइन अली 3 रन, लियाम लिविंगस्टोन एक रन जबकि जोस बटलर ने नाबाद 24 रन और कप्तान मोर्गन ने नाबाद 7 रन का योगदान दिया.

बैटिंग से नाखुश है पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड ने कहा,

'इस प्रकार का प्रदर्शन अस्वीकार्य है. हालांकि हम जल्दी अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी करेंगे. हमने अब तक पिछले तीन मैचों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. हमारे बल्लेबाज पिच पर गए और बड़े शॉट खेलने की कोशिश की, जो कारगर नहीं रहा. मुझे नहीं लगता कि हमारे टीम में इस हार से किसी प्रकार की घबराहट आएगी.'

मैच सेरेमनी में बात करते हुए कीरोन पोलार्ड ने कहा,

'जाहिर है, हम दुनिया भर में बहुत क्रिकेट खेलते हैं, और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. हमने दुनिया भर में क्रिकेट खेला है, और हमारे पास ऐसे खेलों का अनुभव है. फैबियन एलन की चोट के कारण अकील हुसैन को मौका मिला और उसने दिखाया कि वह क्या कर सकता है.'