T20 World Cup 2021: गेल-रसेल या मैक्सवेल नहीं. इस बल्लेबाज ने ठोका सबसे लंबा छक्का, 112 मीटर दूर गिरी बॉल जाने

टी20 विश्व कप 2021 में शनिवार 6 नवंबर का दिन बेहद खास रहा.
छक्कों की बारिश के लिए मशहूर इस फॉर्मेट में बस कुछ ही घंटों के अंतराल में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड दो बार टूट गया. क्रिस गेल, जॉस बटलर, आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, आसिफ अली जैसे पावर हिटर्स की मौजूदगी में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन ने अपने नाम कर लिया, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी ग्रुप-मैच में छक्कों की बारिश कर दी.
साउथ अफ्रीका से मिले 190 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी के लिए आए लिविंगस्टन ने पारी के 16वें ओवर की शुरुआत में ही कगिसो रबाडा पर लगातार 3 छक्के ठोक डाले. इनमें से पहला छक्का 112 मीटर दूर गिरा, जो टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का साबित हुआ.
लिविंगस्टन ने असल में आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने शनिवार को ही लिविंगस्टन के इस प्रहार से कुछ घंटे पहले ये रिकॉर्ड बनाया था. रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर जोरदार हमला किया और 111 मीटर लंबा छक्का जड़कर रिकॉर्ड कायम किया था.
लिविंगस्टन और रसेल के इन रिकॉर्ड से पहले टी20 विश्व कप 2021 में सबसे लंबा छक्का अफगानिस्तान के युवा विस्फोटक बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के नाम था. जादरान ने ग्रुप-2 में अफगानिस्तान के पहले ही मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.
वहीं, इस लिस्ट में इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर जॉस बटलर और न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल का नाम भी है. दोनों बल्लेबाजों ने 102 मीटर लंबे छक्के जमाए. बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तूफानी पारी में ये धमाकेदार शॉट जमाया था, जबकि गप्टिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ गेंद को इतनी दूर पहुंचाया था.