T20 World Cup 2021, WI vs Ban: सेमीफाइनल की जंग, वेस्टइंडीज के सामने आज होगी बांग्लादेश
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हर दिन एंटरटेनिंग मुकाबले हो रहे हैं। सुपर 12 में शुक्रवार को पहला मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि हारने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप में दो बार की चैंपियन रही वेस्टइंडीज का यह सीजन अभी तक निराशाजनक ही रहा। पहले मैच में इंग्लैंड ने उसे करारी शिकस्त दी। इसके बाद साउथ अफ्रीका से भी उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में उसे जीतना बहुत जरूरी है। वहीं सेम स्थिति बांग्लादेश की भी है। बांग्लादेश को भी अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
क्या कहते हैं आंकड़े
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक कुल 12 मैच हुए हैं। जिसमें वेस्टइंडीज ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है, तो बांग्लादेश भी पीछे नहीं है उसे 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। वेस्टइंडीज के स्कॉड की बात की जाए तो, उसके पास क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल जैसे पावर हिटर्स हैं, तो वहीं, बांग्लादेश के पास शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर और नासुम अहमद जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।
पिच रिपोर्ट
पिछले साल आईपीएल में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बड़े-बड़े स्कोर्स बनाए गए, लेकिन इस बार यहां पर 150 से ज्यादा रन नहीं बन पाए हैं। यहां की पिच थोड़ी स्लो जरूर हुई है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि बाद में ओस आ जाने के चलते रन बनाना आसान हो जाता है।
वेस्टइंडीज के संभावित प्लेइंग 11
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल।
बांग्लादेश के संभावित प्लेइंग 11
महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, शोरीफुल इस्लाम।