T20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान की हार पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने रगड़ा नमक, वेड-स्टोयनिस की तारीफ में कही बड़ी बात

ICC T20 WORLD CUP 2nd Semifinal 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 WORLD CUP 2021)का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और आस्ट्रेलिया (Austrelia) के बीच दुबई में खेला गया.
जहां, रोमांचक मुकाबले में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच के हीरो रहे मैथ्यू वेड जिन्होंने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. अब ऑस्ट्रेलिया की भिडंत फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ होगा.
पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (aaron finch) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बिना कोई बदलाव के मैदान पर दोनों टीमे उतरी. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में मो. रिजवान के 67 रन और फखर जमां के नाबाद 55 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. इस मैच में भी पाकिस्तान की शुरूआत काफी बढ़ियां रही. बाबर आजम और मो. रिजवान ने काफी पहले विकेट के लिए 71 रन की मजबूत पार्टनरशिप की. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 39 रन बनाए. आसिफ अली बिना कोई रन बनाए और शोएब मलिक सिर्फ एक रन ही बना सके. वहीं, आखिरी ओवरों में फखर जमां ने 32 गेंदों पर 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 55 रन बनाए.
मीडिल ओवर में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया
177 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही जब टीम के कप्तान आरोन फिंच बिना खाता खोले शाहीन अफरीदी के गेंद पर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. खराब शुरूआत के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक छोर को संभाले रखा. वार्नर ने आउट होने से पहले 30 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली. हालांकि, उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई. टीम को 5वां झटका 12.2 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के रुप में लगा. तब ऐसा लगा कि मैच पर पूरी तरह से पाकिस्तान के कब्जे में चली गई है.
वेड ने खेली मैच वीनिंग पारी
हालांकि, इसके बाद मार्कस स्टोयनिस ने सतर्कता बरतते हुए बल्लेबाजी की और आखिरी ओवरों में वेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई. दोनों ने आखिरी के 17 गेंदों में 41 रन बना डाले. 19वें ओवर शाहीन अफीरी के गेंद पर मैथ्यू वेड का आसान सा कैच हसन अली ने टपका दिया. इसके बाद जले पर नमक रगड़ते हुए मैथ्यू वेड ने अगले तीन गेंदों पर लगातार छक्के जड़े. इस तरह 6 गेंद शेष रहते हुए टीम को जीत के साथ टीम को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया. दूसरी छोर पर स्टोयनिस 40 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि वेड ने 41 रनों का योगदान दिया.
फिंच ने लगभग मान ली थी हार
रोमांचक मैच में पाकिस्तान पर मिली जीत से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच विश्वास नहीं हो रहा था. मैच सेरेमनी में फिंच ने कहा,
'मुझे लगा था कि यह मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा. आज जिस गेंद पर शाहीन अफरीदी ने मुझे आउट किया वह एक शानदार गेंद थी. आज हमने फील्डिंग के दौरान कई कैच टपकाए, हालांकि वेड और स्टोयनिस ने जिस तरीके की पारी खेली वह अदभुत था. मैं सोच रहा था कि मैं टॉस हारने वाला हूं और हमें पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ेगी. हालांकि पिच पर आज ओस नहीं था. हम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अपनी टीम से करते हैं, जहां टीम के सभी खिलाड़यों ने जीत में अपना योगदान दिया है.'