Bharat tv live

टी20 वर्ल्ड कप भारत बनाम पाकिस्तान: दुबई में महामुकाबला, वाराणसी की गंगा आरती में जीत की प्रार्थना

 | 
टी20 वर्ल्ड कप Ind Vs Pak: दुबई में महामुकाबला, वाराणसी की गंगा आरती में जीत की प्रार्थना

आज भारत अपना टी20 वर्ल्ड कप का सफर शुरू करने जा रहा है. पूरे देश के लिए पहला मुकाबला ही फाइनल के बराबर रोमांच देने वाला है. मैच है भारत बनाम पाकिस्तान. हर किसी को इस मैच का इंतजार है और भारत की जीत के लिए दुआओं का सिलसिला शुरू हो चुका है.

वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध गंगा घाट किनारे होने वाली दैनिक संध्या आरती में भी श्रद्धालुओं और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने गंगा आरती के दौरान दीपमालाओं से विजयी भवः सजाकर टीम इंड़िया के लिए प्रार्थना की. उस प्रार्थना के दौरान सभी लोगों ने अपने हाथ में एक-एक भारतीय खिलाड़ी की तस्वीर भी रखी थी. सभी सिर्फ भारत की जीत की दुआ मांग रहे थे.

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का नजारा कुछ खास था. क्योंकि रोज होने वाली गंगा आरती में देश भक्ति का रंग भी घुला मिला हुआ था. आरती के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का न केवल बैनर लगा हुआ देखा गया, बल्कि क्रिकेट टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों की तस्वीरों को भी क्रिकेट प्रशंसकों और श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में ले रखा था.

इस दौरान वहीं गंगा घाट किनारे विजई भवः को दीपमालाओं से भी उकेरा गया था. पूरी आरती के दौरान मां गंगा से भक्तों ने टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की और पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा जारी रखने वाले विजय रथ को आगे बढ़ते रहने की भी कामना की. इस दौरान ना केवल आरती आयोजकों, बल्कि आम श्रद्धालुओं ने भी भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बेसब्री जाहिर करते हुए टीम इंडिया को विजई बनाने के लिए दीप जलाकर प्रार्थना करने की बात बताई.

अब जिस मैच का सभी को बेसब्री से इतंजार है वो आज शाम सात बजे शुरू होने जा रहा है. अभी तक ICC टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड रहा है, एक बार फिर उस रिकॉर्ड को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.