Bharat tv live

तीसरे अंपायर ने नॉ बॉल दे कर भारत से छीनी जीत, ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीती

 | 
तीसरे अंपायर ने नॉ बॉल दे कर भारत से छीनी जीत, ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीती

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर लगातार 26वीं जीत दर्ज की।

हालांकि अंपायर का एक फैसला भारत के खिलाफ गया। अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों की जरुरत थी और झूलन गोस्वामी की एक गेंद कैरी ने लेग साइ़ड में खेल दी जिसे मंधाना ने कैच कर लिया। लेकिन इसे मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर के लिए रिफर किया क्योंकि गेंद की उंचाई ज्यादा थी। तीसरे अंपायर ने इसे नॉ बॉल करार दिया और भारत का जश्न मायूसी में बदल गया। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर 2 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।