भारत के इस पूर्व विकेटकीपर ने उठाए ऋषभ पंत की काबिलियत पर सवाल, बताया टी20 में

टी20 में अगर भारत के बेहतरीन और मैच जिताऊ बल्लेबाजों की बात की जाएगी तो उसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम जरूर आएगा. पंत आज भारत की तीनों प्रारूपों की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह टी20 के विशेषज्ञ माने जाते हैं. पंत की गिनती टी20 के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपनी यह छवि आईपीएल में दिल्ली की फ्रेंचाइजी से खेलते हुए बनाई है. आईपीएल में खेली गई दमदार पारियों के बूते ही पंत ने टीम इंडिया का सफर तय किया और अब वह टी20 विश्व कप के लिए भी टीम में चुने गए हैं. विश्व कप से पहले पंत आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. पंत जब सामने होते हैं तो गेंदबाज पर दबाव ज्यादा रहता है. उनकी प्रतिभा के कई दिग्गज कायल हैं लेकिन भारत के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता सब करीम को लगता है कि पंत अभी पूर्ण खिलाड़ी नहीं हैं और वह टी20 में Unfinished product हैं.
करीम ने कहा है कि पंत की बल्लेबाजी में अभी सुधार की काफी गुंजाइश है. करीम ने खेलनीति नाम के यूट्यूब चैनल पर कहा है कि पंत को आईपीएल में उसी तरह से खेलना होगा जिस तरह से वे टीम इंडिया में खेलते हैं. उन्होंने कहा, “यह नहीं होना चाहिए (यूएई में स्ट्राइक रेट कम रहने पर). मैं कोचिंग स्टाफ का हिस्सा नहीं हूं इसलिए उम्मीद करता हूं कि पंत सिर्फ विकेटकीपर के तौर पर ही नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी वह अच्छा करेंगे. पहले हाफ में मैंने जो देखा था, उसे देखते हुए मुझे उनका एटीट्यूड पसंद आया था. वह चाहे विकेटकीपिंग करें या बल्लेबाजी, वह खेल का लुत्फ उठाते हैं. हमने जब बात की थी, तो मैंने उनसे कहा था कि आप जिस तरह से भारत के लिए खेलते हैं और खेल का लुत्फ लेते हैं आपको वही आईपीएल में करना होगा.”
यहां सुधार करने की जरूरत- करीम ने पंत को पूरी तरह से तैयार नहीं खिलाड़ी क्यों कहा इसके बारे में पूर्व विकेटकीपर ने बताया कि पंत को अपने शॉट सेलेक्शन पर काम करने और स्थिति के हिसाब से खेलने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पंत टी20 में अभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. उन्हें अपने शॉट सेलेक्शन पर काम करने की जरूरत है और स्थिति के मुताबिक खेलने की भी जरूरत है. तभी वह एक पूर्ण खिलाड़ी बनेंगे. सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और विराट कोहली उनके लिए उदाहरण हैं.”
कप्तानी का ले रहे हैं लुत्फ- पंत को आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया था क्योंकि श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. करीम ने कहा है कि पंत कप्तानी का लुत्फ ले रहे हैं. उन्होंने कहा, “वह अभी युवा हैं. मुझे लगता है कि वह कप्तानी के अतिरिक्त भार का लुत्फ ले रहे हैं. इससे उन्हें भविष्य में बल्लेबाजी में भी फायदा होगा. पंत काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैच खत्म कर सकते हैं. यही रोल दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें दिया है. उनसे सिर्फ मैच खत्म करने की उम्मीद नहीं की जाती बल्कि वह अच्छा टारगेट सेट करने की भी उनसे उम्मीद की जाती थी.”