पुरस्कृत हुए फिट इंडिया रन में शामिल होने वाले बीस खिलाड़ी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल विभाग ने केडी सिंह फिट इंडिया रन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में लकी ड्रा के माध्यम से 20 खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। पहले क्षेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।
क्षेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 13 व 14 अगस्त, 2021 को फिट इण्डिया रल 02किमी रेस का आयोजन के0डी0सिंह 'बाबू' स्टेडियम लखनऊ से पीएमजी कार्यालय हजरतगंज से वापस के0डी0सिंह 'बाबू' स्टेडियम लखनऊ में आकर समाप्त हुयी है।
13 अगस्त में 70 बालक 36 बालिका एवं 14 अगस्त को 70 बालक एवं 59 बालिका ने प्रतिभाग किया। फिट इण्डिया रन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को टोकन प्रदान किया गया था जिसका लकी ड्रा 15 अगस्त, 2021 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर निकाला गया, जिसमें 20 खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।