T20 में छिन गई विराट कोहली की बादशाहत,न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल बने नए किंग

नई दिल्ली, भारत के खिलाफ रांची में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने विराट कोहली की बादशाहत छीन ली।
कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब उन्हें मार्टिन गप्टिल ने पीछे छोड़ दिया है और नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं। मार्टिन गप्टिल ने रांची में दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के विरुद्ध 15 गेंदों पर 2 छक्के व 3 चौकों की मदद से तेज 31 रन की पारी खेली और इस दौरान ही ये कमाल कर गए। गप्टिल को दीपक चाहर ने रिषभ पंत के हाथों कैच करवा दिया नहीं तो वो काफी खतरनाक साबित हो सकते थे।
विराट कोहली को मार्टिन गप्टिल ने पीछे छोड़ा
मार्टिन गप्टिल अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया है। उन्होंने ये कमाल रांची में खेले अपने 31 रन की पारी के दौरान किया। गप्टिल के नाम पर अब क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में 3248 रन हो गए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम पर अभी 3227 रन दर्ज हैं। मार्टिन गप्टिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 111वें मैच की 107वीं पारी में ये कमाल किया।
एक तरफ जहां विराट कोहली औसत के मामले में गप्टिल से काफी आगे हैं तो वहीं गप्टिल शतक के मामले में विराट से आगे हैं। गप्टिल के नाम पर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दो शतक दर्ज हैं तो विराट कोहली एक बार भी ये कमाल नहीं कर पाए हैं। गप्टिल ने अब तक 111 मैचों में 32.48 की औसत और 2 शतक व 19 अर्धशतक की मदद से 3248 रन बनाए हैं तो वहीं कोहली ने 95 मैचों की 87 पारियों में 52.04 की औसत से 3227 रन बनाए हैं। कोहली के नाम पर 29 अर्धशतक दर्ज हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है। गप्टिल का बेस्ट स्कोर 105 रन है।