27 अगस्त को विवेक और ज्योति करेंगे कमाल, डीएम समेत इन पांच खिलाड़ियों से पदक की आस
Aug 24, 2021, 16:23 IST
|
टोक्यो पैरालंपिक का आज से आगाज हो रहा है। टोक्यो में 25 अगस्त से मुकाबले शुरू होंगे। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ी पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे। टोक्यो ओलंपिक में पउप्र से आठ खिलाड़ी भले ही पदक लेने से चूक गए हों, लेकिन पैरा खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं।
गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास ललिनाकेरे यथिराज बैडमिंटन, मेरठ के विवेक चिकारा तीरंदाजी, मुजफ्फरनगर की ज्योति बालियान तीरंदाजी, नोएडा के गोविंदगढ़ निवासी प्रवीण कुमार एथलेटिक्स, संभल के दीपेंद्र सिंह शूटिंग में चुनौती पेश करेंगे। 27 अगस्त को मेरठ के विवेक चिकारा व मुजफ्फरनगर की ज्योति बालियान मैदान में उतरेंगे। संभल के पैरा शूटर दीपेंद्र 31 अगस्त, गौतमबुद्धनगर डीएम सुहास यथिराज बैडमिंटन स्पर्धा में दो सितंबर व नोएडा के प्रवीण कुमार हाईजंप में तीन सितंबर को पैरालंपिक में हिस्सा लेंगे।
गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास ललिनाकेरे यथिराज बैडमिंटन, मेरठ के विवेक चिकारा तीरंदाजी, मुजफ्फरनगर की ज्योति बालियान तीरंदाजी, नोएडा के गोविंदगढ़ निवासी प्रवीण कुमार एथलेटिक्स, संभल के दीपेंद्र सिंह शूटिंग में चुनौती पेश करेंगे। 27 अगस्त को मेरठ के विवेक चिकारा व मुजफ्फरनगर की ज्योति बालियान मैदान में उतरेंगे। संभल के पैरा शूटर दीपेंद्र 31 अगस्त, गौतमबुद्धनगर डीएम सुहास यथिराज बैडमिंटन स्पर्धा में दो सितंबर व नोएडा के प्रवीण कुमार हाईजंप में तीन सितंबर को पैरालंपिक में हिस्सा लेंगे।