Bharat tv live

वॉरहोम ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड (46.70) को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान (45.94) स्थापित किया

 | 
play

ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित एक बेहतरीन फाइनल में वॉरहोम ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड (46.70) को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान (45.94) स्थापित किया स्वर्ण अपने नाम किया।

अमेरिका के राय बेंजामिन 46.17 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के एलिसन डॉस सैंटोस ने कांस्य (46.72) जीता।

फाइनल से पहले सारी निगाहें वॉरहोम बेंजामिन पर थी लेकिन नॉर्वे के धावक ने दिखा दिया की वह विश्व के सबसे कुशल खिलाड़ियों में क्यों गिने जाते हैं।

बेंजामिन ने भी विश्व रिकॉर्ड टाइम से कम समय में रेस को पूरा किया लेकिन वॉरहोम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह रेस टोक्यो ओलंपिक खेलों की सबसे शानदार रेसों में से एक थी कई राष्ट्रीय अथवा क्षेत्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त हुए।

वॉरहोम ने कहा, यह काफी मजेदार रहा। यह मेरे जीवन का बेहतरीन पल है। यह सबकुछ की परिभाषा है। पूरे घंटे में मैंने वही किया जो मेरे कोच ने कहा था। मैं सोया नहीं मैंने इस बारे में सोचने पर हजारों घंटे खपाए।