Bharat tv live

विराट कोहली के बाद कौन? किसके कंधों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी,रोहित, राहुल या फिर कोई यंग गन

 | 
विराट कोहली के बाद कौन? किसके कंधों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी,रोहित, राहुल या फिर कोई यंग गन 

नई दिल्ली: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ते ही भारतीय क्रिकेट के सामने अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि अब कौन? देश के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। टी20 और वनडे की कप्तानी पहले ही जा चुकी है। विराट कोहली ने एक कप्तान के तौर पर जो कुछ हासिल किया है वो कर पाना दूसरे कप्तान के लिए मुश्किल होगा। कोहली के बाद टीम का अगला कप्तना कौन होगा, जो विराट की विरासत को आगे ले जाए।

बीसीसीआई और चयनकर्ता अगले कप्तान के उपर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन अगला कप्तान कौन होने वाला है ये साफ नजर आ रहा है। 

टेस्ट की कप्तनी के रेस में रोहित शर्मा सबसे आगे है। रोहित वनडे और टी20 के कप्तान हैं। ऐसे में वो टेस्ट की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। रोहित शर्मा के पक्ष में इसके साथ-साथ बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी जाता है, साथ ही पिछले दो साल में बतौर टेस्ट प्लेयर उनमें जितना बदलाव आया है वह शानदार है। अगर ऐसा होता है तो विराट की तरह ही रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन जाएंगे। लेकिन रोहित शर्मा के लिए मुश्किल ये है कि वह 34 साल के हो गए हैं, साथ ही उनके साथ फिटनेस का भी इश्यू है। 

केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा है। 29 साल के राहुल टी20 और वनडे में उप-कप्तान हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में वो कप्तानी करेंगे। ऐसे में राहुल भी कप्तान के तौर पर भविष्य के लीडर दिखाई पड़ते हैं। हालांकि राहुल में अभी अनुभव की कमी दिखती है। 

कप्तानी की रेस में यंग ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और युवराज सिंह ने ऋषभ पंत की वकालत की है। सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर ऋषभ को कप्तान बनाया जाता है, तो बतौर खिलाड़ी उनका खेल भी सुधरेगा। पंत लंबे समय तक सेवा दे सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी पारी में शतक जड़ पंत ने अपनी काबिलयत दिखाई है। उनकी कीपिंग भी सुधरी है। 

तेज गेंदबाज जसप्रीस बुमराह का नाम भी कप्तानी की रेस में शामिल है। जसप्रीत बुमराह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, विदेशी पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अफ्रीका में उन्हें टेस्ट का उप-कप्तान बनाया गया। ऐसे में बुमराह के बारे में भी चर्चा हो सकती है।