Bharat tv live

जिसने बुमराह, शमी और सिराज की सुधारी लाइन-लेंथ, उस दिग्गज ने डाली चौंकाने वाले गुगली

 | 
जिसने बुमराह, शमी और सिराज की सुधारी लाइन-लेंथ, उस दिग्गज ने डाली चौंकाने वाले गुगली

भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया के बेहतरीन आक्रमणों में गिना जाता है. टीम का गेंदबाजी आक्रमण ऐसा है जो कहीं भी जाकर अपनी धाक जमा सकता है और बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है.

मुख्य गेंदबाजों के अलावा टीम की बेंच स्ट्रैंग्थ भी बेहद मजबूत है और टीम के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो मुख्य गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में दम दिखा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में इसका उदाहरण देखने को मिला. इसका काफी हद तक श्रेय जाता है पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) को. वह 2017 से रवि शास्त्री के नेतृत्व वाले सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे. भरत अपने जमाने में तेज गेंदबाज रहे हैं. वह भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेले हैं. टेस्ट में उनके हिस्से चार विकेट तो वनडे में एक विकेट आया.

भरत को बेशक टीम इंडिया को एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी यूनिट बनाए जाने के लिए जाना जाता हो लेकिन भरत ने सभी को हैरान करने वाली बात कही है. भरत ने कहा है कि वह तेज गेंदबाजी कोच से अच्छे स्पिन गेंदबाजी कोच हैं. भरत ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, “मैं तेज गेंदबाजी कोच की तुलना में बेहतर स्पिन गेंदबाजी कोच है. आप जानते हैं कि लोग सोचते हैं कि मैं बेहतर तेज गेंदबाजी कोच हूं और इस बात का मुझे पछतावा रहेगा. यह सही नहीं है. मैं बेशक खुद तेज गेंदबाज रहा हूं लेकिन मैंने स्पिन गेंदबाजी पर भी काफी काम किया है. मुझे स्पिनरों के साथ एंगल और लाइन्स के बारे में चर्चा करना पसंद है.”

20 विकेट लेना हंसी मजाक नहीं

भरत से जब टीम इंडिया के साथ कोच रहते हुए सबसे बड़ी सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कगा, “ईमानदारी से कहूं तो काफी सारी रही हैं. जसप्रीत बुमराह को टेस्ट गेंदबाज बनाना, वह अब दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं. यह भारतीय क्रिकेट के साथ हुई शानदार चीजों में से एक है. ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करना और हर बार 20 विकेट हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह ऐसी चीज है जिस पर हम सभी को गर्व है.”

उन्होंने कहा, “इस टीम में इस समय गजब का आत्मविश्वास है. हर गेंदबाज जानता है कि वह क्या करने में समर्थ है और हर कोई सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है. सभी के बीच बेहतरीन सोहार्द है. साथ ही अश्विन के अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी करने से हम एक शानदार गेंदबाजी ईकाई बनने में सफल रहे, ऐसा आक्रमण जो विश्व में सर्वश्रेष्ठ है.”