Bharat tv live

भरवां टमाटर की रेसिपी:माइक्रोवेव में केवल 5 मिनट में बनाएं भरवां टमाटर की ये डिलिशियस रेसिपी

 | 
भरवां टमाटर की रेसिपी:माइक्रोवेव में केवल 5 मिनट में बनाएं भरवां टमाटर की ये डिलिशियस रेसिपी

नई दिल्ली: आज के समय में माइक्रोवेव तकरीबन हर भारतीय घर में पाया जाता है। इसका उपयोग ज्यादातर लोग खाना गरम करने के लिए या फिर केक बनाने के लिए करते हैं। लेकिन आप चाहें तो माइक्रोवेव की मदद से कई टेस्टी और हेल्दी मील्स और स्नैक्स बनाकर खा सकते हैं। आज के वक्त में लोगों की बिजी लाइफस्टाइल के चलते उनके पास बहुत ही कम समय होता है। ऐसे में माइक्रोवेव आपकी बेहद मदद कर सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए भरवां टमाटर की एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो खाने में बहुत ही डिलिशियस लगती है और जिसको आप माइक्रोवेव में जल्दी और आसानी से बनाकर खा सकते हैं, तो आइए जानते हैं भरवां टमाटर की रेसिपी-

भरवां टमाटर बनाने की सामग्री-

-टमाटर 3

-लहसुन की कलियां 2

-प्याज 1 बारीक कटा

-चम्मच हल्दी आधा छोटा

-स्वादानुसार काली मिर्च

-हरी मिर्च आधी कटी हुई

-पनीर मसला हुआ

-मक्खन

-स्वादअनुसार नमक

भरवां टमाटर बनाने की रेसिपी- -इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले टमाटर को अच्छे से धोकर इनको ऊपर से काट लें।

-फिर एक स्कूप की सहायता से इन टमाटरों को अंदर से पूरी तरह से खाली कर लें।

-इसके बाद एक कटोरा लेकर उसमें बाकी की सारी चीजों को मिक्स कर लें।

-फिर इस सामग्री को कम से कम 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें।

-इसके बाद सारे टमाटरों को इस बने पेस्ट से भर दें और इन पर थोडा सा ऑइल लगाकर वापस माइक्रोवेव में पकने के लिए रख दें।

-फिर इन्हें माइक्रोवेव में कम से कम 4-5 मिनट के लिए पकने के लिए रख दें।

-अगर टमाटर ठीक से पके नहीं तो आप इसे 4-5 मिनट के लिए फिर से माइक्रोवेव में रख सकती हैं।

-अब इन पके टमाटरों को निकालकर हरे धनिए के पत्तियों से गार्निश करें और सर्व करें।