Bharat tv live

Maharashtra News: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में वाहन पलटने से 6 की मौत, 12 लोगों घायल

 | 
Maharashtra News: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में वाहन पलटने से 6 की मौत, 12 लोगों घायल

Mumbai: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में स्थित पूसद इलाके में मंगलवार दोपहर को पोहरादेवी जा रहा पिकअप वाहन अचानक नाले में पलट गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर पुसद से भक्तगण पिकअप वाहन से पोहरादेवी मंदिर जा रहे थे। पुसद में बेलगांव के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ जाने से वाहन नाले में गिरकर उलट गया। इस घटना में ज्योतिबाई नागा चव्हाण (60), उषा विष्णु राठौड़ (50) , पार्वतीबाई रमेश जाधव (55), वसराम देव सिंह चव्हाण (65), लीलाबाई वासराम चव्हाण (60) और सावित्रीबाई गणेश राठौड़ (45) की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में राज राहुल चव्हाण (5), आशा हूल सिंह चव्हाण (50), दर्शन संतोष पवार (7), गणेश राठौड़, प्रथमेश अर्जुन राठौड़ (7) , ज्ञानेश्वर गणेश राठौड़ (25) सहित 12 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने मौके पर तत्काल पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।