Bharat tv live

मन की बात : पीएम मोदी ने 2024 की दी शुभकामनाएं, 108 का बताया महत्व

 | 
मन की बात : PM मोदी ने 2024 की दी शुभकामनाएं, 108 का बताया महत्व

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 2024 की शुभकामनाएं देते हुए आज 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 108वी कड़ी के मौके पर 108 अंक का महत्व समझाया और कहा कि यह अध्ययन का विषय है। श्री मोदी ने आकाशवाणी के माध्यम से अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' की 108वीं कड़ी के प्रसारण के दौरान देशवासियों को वर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी और कहा कि 108वीं कड़ी में लोगों से जुड़कर उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है। 

उन्होंने 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की 108वीं कड़ी के प्रसारण के अवसर पर 108 अंक का महत्व बताते हुए कहा, "यह हमारी साझा यात्रा की 108वीं कड़ी है। हमारे लिए 108 अंक का महत्व और इसकी पवित्रता गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मोती, 108 बार जप, 108 दिव्य स्थल, मंदिरों में 108 सीढ़ियाँ, 108 घंटियाँ, यह संख्या 108 अपार आस्था से जुड़ी है।

इसलिए 'मन की बात' का 108वां एपिसोड मेरे लिए और भी खास बन गया है। इन 108 प्रकरणों में हमने जनभागीदारी के अनेक उदाहरण देखे हैं और उनसे प्रेरणा ली है।" इस मौके पर देशवासियों को वर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, " 'मन की बात' यानी आपसे मिलने का शुभ अवसर और जब आप अपने परिवार वालों से मिलते हैं तो कितना सुख होते हैं, कितना संतुष्टिदायक होता है। 

'मन की बात' के माध्यम से आपसे मिलकर मुझे यही महसूस हो रहा है और निःसंदेह अब इस मुकाम पर पहुंचकर हमें नए सिरे से, नई ऊर्जा के साथ, तेज गति से आगे बढ़ने का संकल्प लेना है। आप सभी को 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ।"