Bharat tv live

मुंबई फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और दफ्तर पर NCB के छापे

 | 
मुंबई  फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और दफ्तर पर NCB के छापे

मुंबई. मुंबई में ड्रग्स बरामद होने के बाद से ही अधिकारियों ने कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार को भी सुबह नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज पार्टी से तार जुड़े होने के शक में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित आवास और दफ्तर पर दबिश दी. इस बात की जानकारी ब्यूरो ने दी है. 2 अक्टूबर को शिप पर हुई कार्रवाई के बाद एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था.

खत्री का नाम बीते साल बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह रातपूत की मौत के बाद सुर्खियों में आया था. सिंह की दिवंगत मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने मामले में खत्री के शामिल होने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि खत्री ने सिंह और रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई किए थे.