Bharat tv live

Odisha Train Accident: बालासोर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस

 | 
Odisha Train Accident: बालासोर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस

Balasore: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकरा जाने की वजह से हादसा हुआ है.

हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नई जा रही थी. मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं. हालांकि तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी तक घटना स्थल पर 15 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं और कई रास्ते में हैं.

दक्षिण रेलवे के CPRO ने बताया कि चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. कई बोगियों के पटरी से उतरने की सूचना है. किसी भी यात्री के बारे में किसी तरह की पूछताछ के लिए भारतीय रेलवे ने एक इमरजेंसी नंबर 916782262286 जारी किया है. जिस पर संपर्क कर आप यात्री के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.

बता दें कि 12841 शालीमार-मद्रास कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार से दोपहर 3.20 बजे रवाना होती है और अगले दिन शाम 4.50 बजे एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नई) पंहुचती है