Bharat tv live

मणिपुर के मसले पर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार , पीएम मोदी ने की शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक

 | 
मणिपुर के मसले पर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार , पीएम मोदी ने की शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक

मणिपुर के मसले पर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है। सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संसद के अंदर और बाहर जमकर घमासान हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर अड़े विपक्षी तेवर को देखते हुए सोमवार को सरकार में शीर्ष स्तर पर एक के बाद एक कई बैठकें हुई, जिसमें संसद के कामकाज को सुचारू ढंग से चलाने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई।

सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र की रणनीति को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर सहित अन्य कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ चर्चा की।

इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की अलग से बैठक हुई। फिर दोनों नेताओं ने संसद भवन में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर प्रधानमंत्री मोदी को सारी स्थितियों से अवगत कराया। तीनों नेताओं के बीच काफी देर तक विचार-विमर्श हुआ।

सोमवार को दोपहर बाद 2:30 बजे लोक सभा की कार्यवाही चौथी बार शुरू होते ही गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में मोर्चा संभालते हुए खड़े होकर कहा कि वे मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। वह विपक्ष से अनुरोध करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। वहीं विपक्ष अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है।