Bharat tv live

अयोध्या में उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा माझी के घर पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी

 | 
अयोध्या में उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा माझी के घर पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी 

Ayodhya: अयोध्या दौरे के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी अचानक उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा माझी से मुलाकात की. पीएम मोदी मीरा माझी के घर में गए और पूरे परिवार के साथ मुलाकात की. पीएम नरेन्द्र मोदी  ने मीरा के साथ पूरे परिवार का हाल चाल जाना.

पीएम मोदी ने मीरा के बच्चों से भी मुलाकात की और उनसे बात करते हुए नजर आए. घर में मीरा माझी के पति सूरत माझी भी मौजूद थे. माझी परिवार उज्ज्वला योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है.

पीएम नरेन्द्र मोदी काफी देर तक मीरा माझी के घर में बैठे रहे. इस दौरान मीरा ने पीएम मोदी के लिए चाय भी बनाई थी. पीएम मोदी चाय को पीते हुए भी नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा के बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया और उनका हाल-चाल जाना.

चाय पीने के साथ-साथ पीएम मोदी ने मीरा माझी के परिवार का हाल-चाल भी जाना. पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है. पीएम मोदी ने मीरा माझी से यह भी पूछा कि उन्हें क्या-क्या मिला है.

चाय पीते-पीते पीएम मोदी ने मीरा के बच्चे से हाथ भी मिलते हुए नजर आए. पीएम नरेन्द्र मोदी मीरा के उसी घर में बैठे हुए थे जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया गया है. पीएम ने मीरा से पूछा कि अब आप लोगों को कैसा महसूस होता है? जवाब में मीरा ने कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है.

पीएम नरेन्द्र मोदी के घर पहुंचने और परिवार से मुलाकात के बाद मीरा ने कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि पीएम नरेन्द्र मोदी  उनके घर आएंगे. आने से कुछ देर पहले ही उन्हें बताया गया कि पीएम मोदी उनके घर आने वाले हैं. मीरा ने कहा कि उन्हें यह पल हमेशा-हमेशा के लिए याद रहेगा.