Bharat tv live

भवानीपुर सीट पर BJP ने झोंकी ताकत, आज प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में उतरेगी नेताओं की टीम

 | 
भवानीपुर सीट पर BJP ने झोंकी ताकत, आज प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में उतरेगी नेताओं की टीम

कोलकाता,  पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को वोट डाले जाएंगे, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने भाजपा ने अपनी युवा नेता प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। पश्चिम बंगाल में हालांकि चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भवानीपुर सीट पर सियासी घमासान में कोई कमी नहीं दिख रही है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पार्टी की तरफ से करीब 80 नेताओं की एक टीम प्रियंका टिबेरवाल के समर्थन में भवानीपुर की सड़कों पर उतरने वाली है।