जगदगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

chhattisgarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर के रावांभाटा स्थित सुदर्शन संस्थानम में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम भूपेश शंकराचार्य को छत्तीसगढ़ में गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है, जिसका किसान भी स्वप्रेरणा से खेतों में उपयोग कर रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ जैविक खेती की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अब सरकार की योजना गोबर से बिजली बनाने की है। मुख्यमंत्री ने इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया कि किस तरह सरकार ने किसानों व गौ संवर्धन को केंद्र में रखकर राजीव किसान न्याय योजना और गोधन न्याय याेजना की शुरुआत की है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने इन कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडेय, गिरीश देवांगन और रामगोपाल अग्रवाल भी उपस्थित थे