दिल्ली के आरके पुरम में भीषण हादसा कार के ऊपर पलटा गिट्टी से भरा डंपर,6 साल की बच्ची की मौत; माता-पिता घायल

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता
दिल्ली के आरके पुरम में हयात होटल के पास एक भीषण हादसा हो गया जहां गिट्टी से भरा हुआ एक डंपर कार के ऊपर पलट गया. हादसे में कार सवार पति-पत्नी की हालत गंभीर है जबकि 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है.स्टेशन अधिकारी ने बताया कि हमें दुर्घटना और आग के संबंध में एक कॉल आया था. जिसके बाद मौके पर जा कर देखा तो डंपर एक कार से जा टकराया था.
भीकाजी कामा फायर स्टेशन के स्टेशन अधिकारी ने बताया, "हमने देखा की कार में माता-पिता और बच्ची है. माता-पिता की हालत देखकर गंभीर लग रही थी. हमें बचाव कार्य में डेढ़ घंटे से ज़्यादा लगा है." वहीं हादसे में घायल सभी तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां पति और पत्नी की हालात गंभीर बनी हुई है.
तीन अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल
दो दिन पहले यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर से नोएडा आते समय तीन अलग-अलग हादसे हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. एक हादसा बस की हुई, जबकि दूसरी ट्रैक्टर ट्राली की और तीसरी कंटेनर की. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मरने वालों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
सड़क पार कर रही महिला और बेटे की मौत
हाल ही में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक बेलगाम कार ने सड़क पार कर रही महिला व उसके मासूम बेटे को टक्कर मार दी थी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त रहेला उर्फ नसीमा खातून (42) और इसके बेटे इलामुल हुसैन (8) के रूप में हुई थी. हादसे के समय दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे. कालिंदी कुंज से मथुरा रोड की ओर जा रहे आरोपी युवक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने कार कब्जे में लेकर आरोपी चालक निष्कर्ष सक्सेना (26) को गिरफ्तार कर लिया था.