लखीमपुर की घटना के बाद स्थिति को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात

उप्र के लखीमपुर जनपद में रविवार को हुई हिंसा की रात्रि आठ बजे से बंद इंटरनेट सेवा अभी तक बाधित है। यहां की स्थिति को लेकर कहा जाये तो हालात अभी ठीक नहीं है। मुख्य घटनास्थल से लेकर आसपास के गांव में भारी फोर्स तैनात हैं। शासन व जिला प्रशासन के अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं। जनपद में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने मंगलवार को बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है। लेकिन जिस जगह घटना हुई थी वहां से सटे गांवों में भारी फोर्स को तैनात किया गया है। हालात को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारी गांव में मार्च कर ग्रामीणों से वार्तालाप कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए अभी तक इन्टरनेट सेवा को चालू नहीं किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार जनपद में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों, पैरामिलिट्री की तैनाती छह अक्टूबर तक रहेगी।
पुलिस मुख्यालय बनाये हुए हैं नजर
लखीमपुर की घटना के बाद स्थिति को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात है। कमिश्नर गांव में ही डेरा डाले हुए हैं। वहीं, पुलिस मुख्यालय पल-पल की खबर ले रहा है। घटनास्थल के आसपास गांव में धारा 144 लागू है।