प्रेमी से हुई कहा सुनी युवती ने , गुस्से में 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान

रायपुर: रायपुर के कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवती ने पांचवी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली.युवती का नाम रेशमा बानो बताया जा रहा है. जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पांचवी मंजिल पर ही रहती थी.आशंका जताई जा रही है कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया है. फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
परिजनों को सूचना मिलते ही उसे आनन-फानन में मेकाहारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी के अनुसार रेशमा बानो की दोस्ती अरबाज खान नामक युवक से थी. घर वालों को यह बात खटकती थी.परिवार रेशमा को अरबाज से दूर रहने को कहता था. घटना के दिन भी अरबाज रेशमा से मिलने पहुंचा था, दोनों छत पर थे और दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच रेशमा ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा ली. बताया जा रहा है कि घटना के बाद युवक फरार हो गया.
खम्हारडीह थाना सीएसपी उदयन बेहरा ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है. शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.