यूपी: लखीमपुरी खीरी में विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 किसानों समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में चल रहे किसान आंदोलन में दो किसानों समेत पांच की मौत हो गई है.लखीमपुर के ज़िलाधिकारी डॉक्टर अरविंद चौरसिया ने बताया कि दो लोगों की गाड़ी से कुचलकर और तीन लोगों की गाड़ी पलटने से मौत हो गई.
लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का परियोजनाओं के लोकार्पण करने का कार्यक्रम था, उसके बाद गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव में एक कार्यक्रम में उनको शामिल होना था.ये जानकारी मिलने पर किसान नेता डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने को लेकर इकट्ठा हुए थे.
इस दौरान तिकुनिया कस्बे में भाजपा समर्थकों की एक गाड़ी से कुछ किसान चोटिल हो गए.इसके बाद आक्रोशित किसानों ने गाड़ी में आग लगा दी.
स्थिति तनावपूर्ण हो गई और डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया गया.मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात है.
उधर, भारतीय किसान यूनियन ने आरोप लगाया है कि तीन किसानों को गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी ने रौंद दिया है.
बीकेयू के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर के लिए निकल चुके हैं.