लखनऊ में लोकनिर्माण विभाग ने एक किमी लंबी सड़क पर डामरीकरण शुरू किया
Oct 8, 2021, 10:33 IST
| 
UP : लखनऊ में लोकनिर्माण विभाग ने एक किमी लंबी सड़क पर डामरीकरण शुरू किया. कैसरबाग चौराहे पर भी डामर बिछाया गया. गोमतीनगर के अम्बेडकर चौराहे से 1090 चौराहा तक सफर आसान हो गया है. लोकनिर्माण विभाग ने बुधवार को एक किलोमीटर लंबी सड़क पर डामरीकरण शुरू किया. वीआईपी मार्ग होने के बावजूद यह सड़क पिछले दो वर्षों से खस्ताहाल थी. कई बार दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके थे, लेकिन एलडीए व लोकनिर्माण विभाग के बीच स्वामित्व के कारण सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हो सका. वहीं कैसरबाग चौराहे पर भी डामर बिछा दिया. इससे अमीनाबाद, नजीराबाद के व्यापारियों को काफी राहत मिली है.