Bharat tv live

Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर पैदल चले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हाथ हिलाकर किया लोगों का अभिवादन

 | 
Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर पैदल चले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हाथ हिलाकर किया लोगों का अभिवादन

PM Modi on Kartavya path: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर परेड के समापन के बाद कुछ देर कर्तव्य पथ पर पैदल चले और वहां मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

वहां मौजूद लोगों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके निकट से गुजरे। इस दौरान लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्तव्य पथ के दूसरी ओर भी गए, जहां मोबाइल के जरिए उनकी तस्वीरें लेने के लिए उत्साहित दर्शकों ने उनका स्वागत किया।

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पारंपरिक बग्गी में कर्तव्य पथ से प्रस्थान किया। यह प्रथा 40 वर्षों के अंतराल के बाद इस साल फिर शुरू की गई है।