पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस को ‘आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार’ का पर्याय करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को उसपर पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में ‘‘बड़े पैमाने पर’’ अनियमितताएं करने का आरोप लगाया।
टीएमसी के शासन में राज्य के ‘‘ठहर’’ जाने का दावा करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा ‘‘ममता बनर्जी के जंगलराज’’ को खत्म करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब पीएमएवाई का ऑडिट किया जा रहा है तब बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इससे पता चला है कि जिन लोगों के पास तीन मंजिला-दो मंजिला मकान हैं, उन्हें इस योजना के तहत मकान मिले हैं। पश्चिम बंगाल में यह स्थिति है।’’
नड्डा ने यह भी कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी पश्चिम बंगाल महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की सूची में ‘‘शीर्ष’’ पर है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ टीएमसी यानी ‘टेरर’ (आतंक), ‘माफिया’ और ‘करप्शन’ (भ्रष्टाचार) है। पश्चिम बंगाल में सर्वत्र भ्रष्टाचार है।
BJP National President Shri @JPNadda addresses a public meeting in Purba Medinipur, West Bengal. #JPNaddarSatheBangla https://t.co/nT6lAFVnnG
— BJP (@BJP4India) February 12, 2023
TMC के कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के प्रतिरूप हैं, इसलिए बंगाल को ममता और TMC से बचाइए...मोदी जी और बंगाल को आगे बढ़ाने का काम कीजिए।
— BJP (@BJP4India) February 12, 2023
- श्री @JPNadda #JPNaddarSatheBangla pic.twitter.com/30tLLHdB2l