Bharat tv live

UP चुनावः तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा चुनाव समिति की बैठक कल, टिकट बंटवारे पर होगा मंथन

 | 
UP चुनावः तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा चुनाव समिति की बैठक कल, टिकट बंटवारे पर होगा मंथन

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कल (सोमवार) अहम बैठक करने वाली है.

चुनाव समिति की बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन हो सकता है. बैठक में समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में भाजपा कल (सोमवार) शाम चार बजे अहम बैठक करने जा रही है. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में विधानसभा चुनाव के टिकटों पर मंथन होगा.

यूपी बीजेपी चुनाव समिति में 24 सदस्य

बता दें कि यूपी बीजेपी चुनाव समिति का हाल ही में गठन हुआ है. इस चुनाव समिति में स्वतंत्र देव सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल और दिनेश शर्मा समेत कुल 24 सदस्य हैं.

जानें बीजेपी की चुनाव समिति में कौन-कौन शामिल

भारतीय जनता पार्टी ने बीते बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति (BJP State Election Committee) की घोषणा की थी. सीएम योगी, स्वतंत्रदेव सिंह, केशव प्रसाद, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल समिति में शामिल हैं. इसके अलावा सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, एसपी सिंह बघेल का भी नाम है. वहीं, राधामोहन सिंह, सुनील ओझा समेत अन्य पदाधिकारियों को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

up