सहारनपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ: आपदा पीड़ितों को दिया भरोसा, राहत सामग्री के ट्रकों को दिखाई हरी झंडी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को सहारनपुर पहुंचे। यहाँ उन्होंने जिले में आई आपदा से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कराने के आदेश दिए और प्रभावितों को जल्द ही मुआवजा दिए जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबाला रोड स्थित सरोवर पोर्टिको में आयोजित कार्यक्रम में 48 ट्रकों में भरी राहत सामग्री को आपदा प्रभावित राज्यों के लिए रवाना किया।

अपने संबोधन में सीएम ने आपदा प्रबंधन में लगे प्रशासनिक अधिकारियों और टीमों की प्रशंसा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगातार मुस्तैदी और त्वरित राहत कार्यों से प्रभावित परिवारों को महत्वपूर्ण मदद मिल रही है।
CM योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि आज उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं और पूरे देश की भावना है कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के तहत एक-दूसरे की मदद करें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि हाल ही में उत्तराखंड में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इस परिस्थिति में यूपी सरकार की ओर से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकारों को राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।