Iran में 9 पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या, दोनों देशों में फिर बढ़ा विवाद
ईरान और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर बढ़ा विवाद. शनिवार को ईरान में 9 पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना ईरान की तरफ से पाकिस्तान पर किए गए हमले के 12 दिन बाद हुई है.
पाकिस्तान से सटे ईरान के दक्षिण पूर्वी इलाके में इस घटना को अंजाम दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी हमलावरों ने ही इन नौ लोगों को मौत के घाट उतारा है.
फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ईरान और पाकिस्तान के बीच हाल ही में विवाद खत्म हुआ था लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दोनों देशों की टेंशन बढ़ा दी है. तेहरान में पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद मुदस्सिर टिपी ने इस घटना की कड़ी निंदा की.
उन्होंने कहा कि हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं. हमने इस मामले में ईरान से सहयोग की अपील की है. सरवन शहर के सिरकन इलाके में मारे गए सभी लोग पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत के रहने वाले थे. वो एक ऑटो रिपेयर की दुकान में काम करते थे. इस हमले में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है. बता दें कि 16 जनवरी की रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था. इस हमले के 24 घंटे बाद पाकिस्तान ने भी ईरान में एयरस्ट्राइक कर दिया था. यह हमला सरवन शहर में हुआ था.
बता दें कि ईरान और पाकिस्तान की दुश्मनी हाल ही में खत्म हुई थी. हवाई हमलों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास मिट गई थी. संबंध फिर से सुधरने लगे थे. दोनों देशों ने टेंशन खत्म कर फिर से पुराने संबंध स्थापित करने की घोषणा की थी. इसको लेकर दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था. दोनों देशों के राजदूत अपनी-अपनी ड्यूटी पर लौट गए थे. दोनों देशों में तनाव कम होने के बाद पाकिस्तान राजदूत शनिवार को तेहरान पहुंचे थे. इस बीच यह घटना हो गई.
बता दें कि 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर हमला कर दिया, इस हमले में 2 बच्चों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान ने कहा कि ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पाकिस्तान ने हमले के 24 घंटे बाद ईरान पर एयरस्ट्राइक कर दिया. पाकिस्तान की वायुसेना ने पूर्वी ईरान के सरवन शहर में बलूच आतंकी समूह पर हमला कर दिया. इस हमले में 9 लोग मारे गए थे.