Bharat tv live

भारत पर भारी टैक्स, लेकिन पड़ोसियों पर ट्रंप की दरियादिली!

 | 
 भारत पर भारी टैक्स, लेकिन पड़ोसियों पर ट्रंप की दरियादिली!

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति कड़ा रुख दिखाया है। ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त) को भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। ट्रंप रूस के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों को लेकर नाराज़ हैं। हैरानी की बात यह है कि ट्रंप ने भारत पर चीन से कहीं ज़्यादा टैरिफ लगाया है। अमेरिका चीन के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश पर भी मेहरबान है। वहीं दूसरी ओर, भारत और ब्राज़ील उसके टैरिफ जाल में फँसते दिख रहे हैं।ट्रंप ने भारत और ब्राज़ील पर बराबर टैरिफ लगाया है। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने पहले ब्राज़ील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। वहीं भारत पर पहले सिर्फ़ 25 प्रतिशत टैरिफ था, लेकिन अब भारत के टैरिफ में 25 प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर दी गई है। इस तरह उस पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा चुका है। भारत और ब्राज़ील सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाने वाले देश बन गए हैं। स्विट्जरलैंड तीसरे नंबर पर है। उस पर 39 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। वहीं कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है।

अमेरिका ने चीन पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। यह भारत से 20 प्रतिशत कम है। टैरिफ को लेकर ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच काफ़ी तनातनी रही थी, लेकिन फ़िलहाल मामला 30 प्रतिशत पर अटका हुआ है।अमेरिका ने चीन पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। यह भारत से 20 प्रतिशत कम है। टैरिफ को लेकर ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच काफ़ी तनातनी रही थी, लेकिन फ़िलहाल मामला 30 प्रतिशत पर अटका हुआ है।

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच नज़दीकियाँ बढ़ रही हैं। पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर दूसरी बार अमेरिका दौरे पर आने वाले हैं। टैरिफ की बात करें तो पाकिस्तान को इसमें काफ़ी रियायतें मिली हैं। ट्रंप ने पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। जबकि बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है।

भारत और रूस के बीच अच्छे संबंध हैं। भारत रूस से काफ़ी तेल ख़रीदता है। ट्रंप को इस बात से दिक्कत है कि भारत रूस से तेल क्यों ख़रीद रहा है। ट्रंप इसे लेकर कई बार धमकी दे चुके हैं।