Bharat tv live

इजरायली सेना ने शरणार्थी शिविरों पर की बमबारी, 15 फिलिस्तीनियों की मौत कई घायल

 | 
इजरायली सेना ने शरणार्थी शिविरों पर की बमबारी, 15 फिलिस्तीनियों की मौत कई घायल

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच  पिछले 9 महीने से लगातार युद्द जारी है. लगातार चल रही युद्ध विराम वार्ता के बावजूद भी इस युद्ध को थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इजरायल की तरफ से लगातार गाजा के खिलाफ एक्शन जारी है.

इस बीच इजरायल ने एक बार फिर गाजा के बुरीज शरणार्थी शिविर और खान यूनिस पर बमबारी की है. इस हमले में 15 फिलिस्तीनियों की जान चली गई. मरने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हमले के बाद शरणार्थी शिविरों में चारों तरफ मातम पसर गया. मरने वालों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बीते मंगलवार को इजरायल की सेना की तरफ से 3 अलग-अलग इलाकों में हमले किए गए थे. अस्पताल के रिकॉर्ड के हवाले से ये जानकारी दी गई कि हमलों में 44 फिलिस्तीनी मारे गए थे. इस बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है कि इस हफ्ते में चीन की राजधानी बीजिंग में हमास और इजरायल के बीच एक अहम बैठक होने जा रही है जो कि दोनों देशों के बीच सुलह को बढ़ावा देगी. 

जहां एकतरफ गाजा इजरायल की तरफ से हो रही बमबारी से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ गाजा में पोलियो वायरस बढ़ने लगा है जिससे की स्थिति खराब हो गई है. गाजा में सीवेज में पोलियो वायरस पाया गया है, जिसके बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से बताया गया है कि संक्रमण के कारण होने वाले लक्षणों को लेकर गाजा में किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं इजरायल की तरफ से बताया गया है कि जो इजराइली सेना गाजा बार्डर पर स्थित है, उसे पोलियो का टीका लगाया जाएगा.

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकू विमानों ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इस हमले में करीब 1400 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. मारे गए थे. इसके अलावा गाजा की तरफ से इजरायल के लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. 7 अक्टूबर के बाद से ही इजरायल की ओर से लगातार गाजा पर हमले जारी हैं . इन हमलों में अब तक 39 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.